Bigg Boss 16: Sajid Khan होंगे शो से OUT? Tina-Shalin के रिश्ते पर घरवालों को हुआ DOUBT | ENT LIVE
ABP News Bureau | 03 Jan 2023 01:03 PM (IST)
नए साल के धमाकेदार जश्न के बाद बिग बॉस के घर में 2023 का पहला नॉमिनेशन टास्क हुआ. जहां इस बार कंटेस्टेंट्स ने अपनी-अपनी दोस्ती पर दांव खेला. सबसे बड़ा धोखा साजिद खान को मिला। वहीं बिग बॉस में न्यू ईयर कॉन्सर्ट की पूरी लाइमलाइट टीना और शालीन ने अपने रोमांटिक अंदाज से लूट ली. टीना और शालीन को इंटीमेट होता देखकर घरवालें हैरान हैं कि ये रिश्ता क्या कहलाता है ?