Bigg Boss 15: क्या Devoleena की वजह से टूट जाएगी Nishant-Prateek की दोस्ती?
ABP News Bureau | 21 Dec 2021 01:02 AM (IST)
Ticket To Finale में पहुंचने के लिए और खुद को नॅामिनेशन से बचाने के लिए बिग बॅास 15 का खेल दिलचस्प होता जा रहा है. एक तरफ Karan-Tejashwi और Umar की मदद से शमिता को निशाना बनाने की strategy बना रहा है, वहीं टास्क की ‘संचालक' राखी ने निशांत, प्रतीक और शमिता के साथ मिलकर ऐसा गेम खेला की सब चौंक गए