Bigg Boss 15: Karan Kundrra के फैंस ने Nishant Bhat को क्यों किया Troll
ABP News Bureau | 17 Nov 2021 10:24 PM (IST)
बिग बॉस 15 में अगर किसी की दोस्ती की मिसाल दी जाती है तो वो है निशांत भट्ट की प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा के साथ .....तीनो जब शो में आए थे तो हर प्लान discuss करके ही कोई फैसला लेते थे .... लेकिन Bigg Boss का format ही ऐसा है कि सालों की दोस्ती लोग यंहा एक टास्क में ही भूल जाते हैं.