Big Headlines: ब्रिटैन पर राज करेंगे ऋषि? | 24 Oct 2022 | ABP News
ABP News Bureau | 24 Oct 2022 09:37 AM (IST)
Rishi Sunak: ब्रिटेन में सियासत पल-पल करवट ले रही है. लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद एक बार फिर भारतीय मूल के ब्रिटिश राजनेता ऋषि सुनक प्रधानमंत्री की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. ब्रिटेन की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषि सुनक ही यूके के अगले प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. बोरिस जॉनसन चुनाव न लड़ने का एलान कर चुके हैं. दूसरी ओर, अब ऋषि सुनक के सामने सिर्फ पेनी की चुनौती है, जिसे न के बराबर ही माना जा रहा है.