Bholaa Review | Ajay Devgn की फिल्म है जबरदस्त Mass Entertainer, Tabu जीत लेंगी दिल
अमित भाटिया | 30 Mar 2023 10:20 AM (IST)
Ajay Devgn की फिल्म Bholaa रिलीज हो चुकी है. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस फिल्म में Ajay और Tabu Drishyam 2 के बाद एक बार फिर साथ नजर आए हैं. इनके अलावा इस फिल्म में Sanjay Mishra और Deepak Dobriyal की भी अहम भूमिका है. कैसी है यह फिल्म ? क्या यह है एक Must Watch फिल्म ? जानिए हमारे इस रिव्यू में.