Bholaa Trailer Review | क्या Ajay Devgan की ये फिल्म Kaithi से अलग है | ? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 07 Mar 2023 04:42 PM (IST)
Ajay Devgn की आने वाली फिल्म Bholaa का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 'भोला' में बॉलीवुड एक्ट्रेस Tabu Drishyam 2 के बाद फिर से पुलिस अफसर के किरदार में नजर आने वाली हैं. ट्रेलर में शानदार VFX और एक्शन सीक्वेंसेस भी नजर आ रहे हैं. और क्या खास है Bholaa के ट्रेलर में आइए जानते हैं इस वीडियो में.