Bhediya Teaser Review: Varun की Bhediya क्या देगी Goosebumps? ये Wolf किसका शिकार करेगा ? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 30 Sep 2022 07:06 PM (IST)
Varun Dhawan-Kriti Sanon स्टारर अपकमिंग फिल्म Bhediya का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान करते हुए यह टीजर शेयर किया है, जो वाकई रोंगटे खड़े करने वाला है. टीजर में दिखाए गए VFX से लेकर बैकग्राउंड म्यूजिक तक हर चीज इसे दूसरी फिल्मों से अलग बना रही है. देखिए हमारा detailed रिव्यु.