Bahu Kale Ki: Societal Pressure में कितना मुश्किल था Influencer बनना? Interview
eveningdesk | 10 Jul 2024 09:08 PM (IST)
“Bahu Kale Ki” एक Haryanvi Webseries है जो Hariom Kaushik ने Direct की है और Series में Kala के Role में भी नजर आ रहे हैं.. इस Series को कैसे बनाया गया है लोगों के लिए Relatable? Series में Neetu Lochab ने Play किया है Khushboo का Role जो एक पढ़ी लिखी बहु हैं और घर के काम तक Limited नहीं रहना चाहती है.. इनके Character से Audience को एक सीख जरूर मिल सकती है.. Series की Shooting January के महीने में हुई थी.. हमारे साथ हुई इस खास बातचीत में उन्होंने Shoot के समय उन्होंने कैसे Bullet चलाना सीखा.. Society ने क्यों किया उनके और उनके Husband पर Negative Comment? क्यों नहीं मिला Support? Influencer बनना था कितना मुश्किल?