Ayushmann Khurrana अपनी ही हीरोइन Vaani Kapoor से क्यों भिड़ गए ? | Chandigarh Kare Aashiqui
अमित भाटिया | 01 Dec 2021 05:20 PM (IST)
फिल्म प्रमोशन के साथ साथ थोड़ी मस्ती हो जाए तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है भला! फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' के सितारे - आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर ने कुछ यही सोचा और पहुंच गये मुम्बई के एक जिम में फिल्म के प्रमोशन के साथ साथ धमाल करने.