Armaan Malik की दूसरी Wife Kritika Malik की Delivery के बाद क्या बिगड़ी तबीयत ?
Varsha Rai | 10 Apr 2023 10:11 AM (IST)
Famous Youtuber Armaan Malik की खुशी इन दिनों सातवें आसमान पर है. उनकी दूसरी पत्नी Kritika Malik ने हाल ही में एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. जिसके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. वहीं इसी बीच अब डिलीवरी के बाद Kritika Malik की हेल्थ को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. क्या है ये अपडेट जानने के लिए देखिए ये वीडियो.