Arjun Kapoor ने बताया Singham Again Sign करने का असली Reason? खुद की Trolling पर किया React.
अमित भाटिया | 17 Nov 2024 06:51 PM (IST)
Bollywood के जाने माने Actor Arjun Kapoor से हाल ही में एक Interview हुआ. आपको बता दें की Arjun Kapoor ने अपनी मेहनत और जुनून से Industry में एक अलग पहचान बनाई है. Interview में उन्होंने अपने शुरुआती Struggle, Family के समर्थन और अब तक के Experience के बारे में बात की.साथ ही, उन्होंने अपनी नई फिल्म Singham Again को लेकर Excitement दिखाते हुए बताया कि यह Film उनके लिए क्यों खास थी. Arjun Kapoor ने बताया की इस Film को करने से पहले वो क्यों डर रहे थे. साथ ही इस Film के Hit होने के बाद की खुशी के बारे में भी बात की.