AR Rahman ने कसा The Kerala Story पर तंज, कौनसी वीडियो की शेयर ?
Tonakshi Kalra | 05 May 2023 10:59 AM (IST)
फिल्म The Kerala Story अपने Trailer रिलीज के बाद से ही Controversy का सामना करना पड़ रहा है और लोग दो हिस्सों में बट गए हैं, एक तरफ वो जो फिल्म को और फिल्म के इस सेंसिटिव सब्जेक्ट को सपोर्ट कर रहे हैं तो दूसरी तरफ वो लोग जो इस फिल्म को Political Propaganda बता रहे हैं. वहीं अब एक Heart Warming वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जिसे शेयर किया है AR Rahman ने. आखिर क्या है ये विडियो और क्यों AR Rahman ने किया है इसे शेयर जानिए इस वीडियो में.
PRODUCER - Tonakshi Kalra
EDITOR- Vishal Sharma