Hera Pheri 3 के अलावा 2 और फिल्मों में भी हंसाएगी Akshay, Paresh और Suniel की तिकड़ी | ENT LIVE
ABP News Bureau | 20 Feb 2023 11:22 AM (IST)
बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक कॉमेडी फिल्में बनी हैं. लेकिन कॉमेडी के सबसे अच्छे दौर की जब बात होती है तो ज़हन में अपने आप ही फिल्म हेरा फेरी का नाम आ जाता है. इस फिल्म का कोई तोड़ नहीं है. इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी आया था जिसे फैंस ने बेहद पसंद किया था. फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर तरह-तरह के अपडेट्स सामने आते रहते हैं. लेकिन अब ये अपडेट सामने आया है कि Hera Pheri 3 के अलावा भी 2 और फिल्में में नजर आने वाली है ये तिकड़ी. कौनसी हैं वो 2 और फिल्में जानिए इस वीडियों में.