Ram Charan फिल्मों के अलावा और किन चीजों से करते हैं ताबड़तोड़ कमाई ? जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
ABP News Bureau | 27 Mar 2023 10:42 PM (IST)
South Superstar Ram Charan आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. साउथ में भगवान की तरह पूजे जाने वाले Megastar Chiranjeevi के घर 27 मार्च 1985 में जन्मे राम चरण तेजा उर्फ राम को पूरी दुनिया आज सलाम ठोंकती है. Ram आज साउथ इंडस्ट्री के सबसे रईस Actors में गिने जाते हैं लेकिन क्या आपको पता है यह हैसियत राम ने न केवल Acting में महारत हासिल करके बनाई बल्कि और भी कई क्षेत्र हैं जहाँ उन्होंने अपना लोहा मनवाया हुआ है ? कौन कौन सी हैं वो चीज़ें जिनसे Ram Charan करते हैं जबरदस्त कमाई जानिए इस वीडियो में.