Amitabh Bachchan? Salman khan? Shahrukh Khan? किसका है IIFA? Co-Founder Andre ने बताई IIFA Journey
अमित भाटिया | 20 Feb 2025 06:53 PM (IST)
Bollywood के सबसे बड़े Award Show IIFA की चमक-दमक सबको पसंद है. लेकिन क्या आपने सोचा है कि इसके पीछे की असली कहानी क्या है? हाल ही में Co-Founder Andre ने हमारे साथ exclusive interview में IIFA की पूरी journey share की. उन्होंने बताया कि शुरुआत में किन superstar ने इस award show को support किया और इसे global brand बनाया. Andre ने बताया कि इन तीनों superstar का IIFA को बड़ा बनाने में जबरदस्त योगदान रहा है. लेकिन असली सवाल यह है – क्या IIFA सिर्फ इनका है, या इसमें पूरे bollywood का हाथ है? जानने के लिए देखिए यह exclusive interview, जहां industry की अनसुनी कहानियां सामने आईं!