आलोचनाओं के बीच Amitabh Bachchan ने 'कमला पसंद' के साथ खत्म किया करार
ABP News Bureau | 11 Oct 2021 05:54 PM (IST)
अमिताभ बच्चन ने 'कमला पसंद' गुखटा के विज्ञापन से अपने हाथ खींच लिए हैं. उन्होंने अचानक से ब्रांड के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया. सरोगेट एडर्वटाइजिंग के तहत ऐड के आने और इससे संबंधित जानकारी नहीं होने का हवाला देते हुए अमिताभ ने इससे संबंधित जानकारी निम्नलिखित (ताजा) ब्लॉग में दी है.