Amit Tandon ने Indian Idol Season1, Dil Mil gayye और Diljit Dosanjh के बारे में बात की
eveningdesk | 19 Oct 2024 08:40 PM (IST)
पंजाबी सिंगर और एक्टर Amit Tandon और Simran Nerurkar के साथ रोमांचिक बातचीत हुई. Amit 'कैसा ये प्यार है' में पृथ्वी बोस और 'दिल मिल गए' में डॉ. अभिमन्यू मोदी के किरदार को निभाने के लिए जाने जाते हैं. Simran ने वेबसीरीज sunflower और फिल्म Maja मा में भी काम किया है. Amit और Simran ने अपने आने वाले पंजाबी गाने 'अटैच' के बारे में बताया. Simran ने अपने संघर्ष के बारे में बात की. Amit ने Diljit Dosanjh और Karan Aujla की तारीफ की और पंजाबी संस्कृति के प्रति अपना प्यार जताया. अमित टंडन ने अपने गानों के पीछे की कहानी और विचारों के बारे में बात की.