Met Gala 2023 के रेड कार्पेट पर Alia Bhatt के Cinderella लुक ने लगाए चार चांद | ENT LIVE
ABP News Bureau | 03 May 2023 10:45 AM (IST)
Met Gala 2023 में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेस ने रेड कारपेट पर शिरकत की. खूबसूरत एक्ट्रेस से सजी इस शाम में बॉलीवुड एक्ट्रेस भी किसी भी मामले में पीछे नहीं रहीं. Alia Bhatt ने पहली बार मेट गाला डेब्यू किया और एक्ट्रेस ने अपने ग्लैमरस लुक से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. आलिया के लुक के साथ उनके खूबसूरत गाउन की भी खूब चर्चा हो रही. क्या कुछ था गाउन में खास जानिए इस वीडियो में.
Producer - Fauzia J Naaz
Cameraperson -
Editor - Naveen