Ajay Devgan को Bollywood में हुए 30 साल, Akshay Kumar ने याद किया वो खास वक्त | Bollywood Viral
अमित भाटिया | 23 Nov 2021 02:02 AM (IST)
अजय देवगन ने बॉलीवुड में 30 साल पूरे कर लिए हैं..उन्हें कई जगह से बधाइयां मिल रही हैं..अक्षय ने भी एक पोस्ट की है ..फिल्म आंख मिचौली कर रिलीज होगी..सनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म का गाना...और सनी देओल के लिए क्या बोले धर्मेंद्र..जानिए बॉलीवुड में क्या हो रहा है और क्या वायरल है.