Aishwarya Sharma ने Salman Khan और Rohit Shetty की Hosting पर बोली ये बात, बताया किसके सामने होती है सबकी बोलती बंद ?
अमित भाटिया | 25 Nov 2024 05:11 PM (IST)
हाल ही में हमारी actress Aishwarya Sharma से दिलचस्प बातचीत हुई . जिसमे उन्होंने अपनी Life के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने अपने hometown उज्जैन और famous महाकाल मंदिर की कहानियां भी हमसे शेयर की. Aishwarya ने अपने बचपन के Experience और अपने फिटनेस का मंत्र भी हमारे साथ शेयर किया. Aishwarya ने अपने एक्टिंग करियर के बारे में भी बताया. उन्होंने "गुम है किसी के प्यार में " में अपने character के बारे में भी हमे बताया है. उन्होंने होस्ट के तौर पर Rohit Shetty और salman khan की भी काफी तारीफ की है. उन्होंने अपनी और नील भट्ट की लवस्टोरी भी हमारे साथ शेयर की है .