Shamshera Flop होने के बाद Sanjay Dutt ने अपनाया टोटका , अपने Lucky No.को कहा BYE BYE ! | ENT LIVE
ABP News Bureau | 01 Sep 2022 12:10 AM (IST)
संजय दत्त ने कई हिट फिल्में दी हैं लेकिन पिछले कुछ सालों में उनकी ज्यादातर फिल्में बुरी तरह पिट गई हैं. अपने लक को सुधारने के लिए संजय दत्त ने अपने लक नंबर (Sanjay Dutt Lucky Number) को ही अलविदा कह दिया है और अपनी नंबर प्लेट पर भी बदलाव कर दिया है. आइए डिटेल में जानते हैं कि संजय दत्त का लकी नंबर कौन सा रहा है, अब उन्होंने ये चेंज क्यों किया है और उनका नया लकी नंबर क्या है..