Pawan Singh से अलग होने के बाद Akshara Singh को है प्यार पर विश्वास? |
अमित भाटिया | 17 Sep 2024 02:19 PM (IST)
हाल ही में हमारे साथ हुए एक interview में Akshara Singh ने अपने बारे में बताया, उन्होंने कहा कि "मैं क्या हूं, कैसी हूं वो मुझे किसी को बताने की जरूरत नहीं है. मुझे जानने वाले मेरे fans और मेरे खास मेरे बारे में सब जानते हैं सब समझते हैं." Akshara Singh से पूछा गया कि क्या वो प्यार में विश्वास करती हैं? तो उन्होंने कहा कि प्यार पर दुनिया टिकी है, experiences आपको बदलते जरूर हैं. देखने का नजरिया बदलता जरूर है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि प्यार आखिरी है. प्यार ही है जो हमें हमारे परिवार से दोस्तों से रिश्तेदारों से, सब से जोड़ कर रखता है तो प्यार खत्म नहीं होना चाहिए, प्यार बनाए रखना चाहिए. Interview मे Akshara ने प्यार के बारे में बहुत अच्छे से बताया और समझाया है.