Pushpa: The Rise के बाद शुरु हुई Pushpa:The Rule की शूटिंग , Allu Arjun हैं तैयार| ENT LIVE
ABP News Bureau | 24 Aug 2022 07:02 PM (IST)
साउथ स्टार Allu Arjunऔर रश्मिका मंदाना Rashmika Mandanna की फिल्म Pushpa: The Rise को लोगों ने काफी प्यार दिया। लोगों ने इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर बना दिया। इस फिल्म के दौरान इसके दूसरे पार्ट की मांग होने लगी थी। फिर इस फिल्म के सीक्वल की घोषणा की गई थी। अब फैंस के लिए खुशखबरी है क्योंकि फिल्म के सीक्वल Pushpa: The Rule की शूटिंग शुरू हो चुकी है.