Laal Singh Chaddha के बाद अब आमिर खान क्यों जा रहे हैं America? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 24 Aug 2022 07:24 PM (IST)
आमिर खान काफी दिनों से अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा और उसके बॉयकॉट ट्रेंड की वजह से चर्चा में हैं. अब ये तो हम सभी को पता है की आमिर और करीना के साथ साथ फिल्म के मेकर्स को भी थी इस फिल्म से काफी उम्मीदें. लेकिन ये भी सच है की इस फिल्म ने कुछ खास बिज़नेस किया ही नहीं इसलिए बहुत दिनों से खबरें आ रही थी आमिर खान आजकल काफी अपसेट है . तो अब कहाँ जा रहे हैं आमिर खान ? जानिए इस वीडियो में.