Aditi Rao Hydari और Siddharth ने क्या Confirm किया अपना रिश्ता, क्या बोलीं Aditi? | ENT LIVE
Tonakshi Kalra | 07 Mar 2023 04:56 PM (IST)
Aditi Rao Hydari अपनी एक्टिंग और लुक्स दोनों से ही लोगों को अपना दीवाना बना लेती हैं. अपनी लव लाइफ को लेकर Aditi Rao Hydari कुछ दिनों से खबरों में बनी हुईं हैं. दरअसल Aditi को लेकर ऐसी अफवाहें फैल रही हैं कि वो Film Mahasamudram के अपने Co-Star Siddharth को डेट कर रही हैं. लेकिन अब Aditi Rao Hydari ने Siddharth को डेट करने को लेकर Finally अपनी चुप्पी तोड़ी है. क्या है पूरी बात आइए जानते हैं इस वीडियो में.