Adipurush Postponed : Trollers के डर से Prabhas- Kriti की फिल्म बढ़ी आगे ? अब कब होगी रिलीज ?
ABP News Bureau | 31 Oct 2022 10:41 PM (IST)
Social Media Users का कहना है कि लगता है Prabhas और Kriti Sanon Starrer आदिपुरुष के डायरेक्टर को ज्ञान की प्राप्ति हो गई है.और इसी वजह से Adipurush के टीज़र के इतना ज्यादा Troll होने के बाद बाद उन्होंने अपना Decision वापस ले लिया है.ये फिल्म पहले 12 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली थी. मगर अब शायद इसे आगे खिसका दिया गया है. आखिर क्या है इस फिल्म के Postpone होने की वजह ? जानिए इस वीडियो में.