Adipurush ने रिलीज से पहले छोड़ा कई बड़ी फिल्मों को पीछे, अब कहां हुई Adipurush Ban ? | ENT LIVE
Tonakshi Kalra | 17 Jun 2023 08:35 PM (IST)
Prabhas और Kriti Sanon की फिल्म Adipurush आज रिलीज हो चुकी है. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. Adipurush अपने Teaser Launch के बाद से ही Troll की जा रही थी. कुछ बदलाव के बाद आखिरकार इस फिल्म को रिलीज किया गया. कई लोगों का मानना है कि यह फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ेगी. इसके साथ ही Adipurush एक देश में बैन भी हो गई है. क्या है पूरा मामला ? जानिए इस वीडियो में.
Producer- Tonakshi
Cameraperson- Naman Mehra
Editor- Vishal