Abhi Dutt Interview: बारिश में चाहिए होगा इस Singer की Playlist का साथ
अमित भाटिया | 14 Aug 2024 07:28 PM (IST)
Abhi Dutt एक Singer है जिन्होंने 'तू ही तो है', 'बारिशें हो मगर', 'जय राधे गोविंद राधे', 'तेरी आदत' जैसे गाने गाए हैं.. हमारे साथ हुए इस खास इंटरव्यू में Singer ने बताया कैसी रही उनकी अब तक की Journey और साथ ही बताया कैसे मिला था उनको उनका पहला Project, क्या बचपन से ही Abhi बनना चाहते थे Singer? Singer ने क्यों कहा कि बारिश के आने पर उनका Song Viral हुआ जिससे वो भी Famous हो गए.. Abhi ने ये भी बताया कि क्या क्या बदलाव Music Industry में लाने चाहिए उसे और भी बेहतर बनाने के लिए, अपने Songs में से Singer का कौनसा है Favourite Song? क्या हैं Abhi के Upcoming Projects?