Salman Khan, Shahrukh Khan का एक फोटो हुआ Leak, Fans ने कहा ‘It’s Pathaan Time’ | ENT LIVE
ABP News Bureau | 27 Sep 2022 06:57 PM (IST)
शाहरुख खान और सलमान खान के फैंस उनकी आने वाली फिल्मों ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ में उनके स्पेशल कैमियो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यानी ‘पठान’ में शाहरुख के साथ सलमान दिखेंगे. जो ‘टाइगर 3’ वाले अविनाश सिंह राठौर के रोल में होंगे. और सलमान की ‘टाइगर 3’ में शाहरुख अपने ‘पठान’ वाले कैरेक्टर में होंगे. वैसे तो दोनों आपस में बहुत अच्छे दोस्त हैं। अब इसी बीच सोशल मीडिया पर सुपरस्टार्स की एक फोटो वायरल हो रही है और फैंस का मानना है कि यह 'पठान' के सेट की है. तो क्या वाकई में है ये फोटो पठान के सेट की ? जानिए इस वीडियो में.