मनोरंजन फटाफट: दीपिका पादुकोण ने फिल्म 'छपाक' के सेट पर मनाई होली
ABP News Bureau | 22 Mar 2019 07:51 AM (IST)
सलमान खान ने कहा कि ना मैं चुनाव लड़ने वाला हूं, ना किसी पार्टी के लिए प्रचार करूंगा. सैफ अली खान के बेटे तैमूर होली खेलते आए नजर, घर की बालकनी से पिचाकारी से रंग फेंकते आएं नजर. होली के रंग में नजर आयीं कटरीना कैफ, रंगों से हथेलियों की छाप बनाते नजर आईं कटरीना. शादी के बाद दीपिका ने पहली होली फिल्म के सेट पर मनाई, फिल्म छपाक की शूटिंग कर रही हैं दीपिका पादुकोण. प्रियंका चोपड़ा ने खुद को कहा खराब पत्नी, प्रियंका ने इसकी वजह यह बताई कि उनको खाना बनाने नहीं आता है. देखिए मनोरंजन जगत की खबरें.