पटना में बाढ़ के कारण बिजली विभाग ने बिजली सप्लाई काटी, कहा-असुविधा के लिए खेद है
ABP News Bureau | 30 Sep 2019 02:19 PM (IST)
बिहार की राजधानी पटना में भारी के बारिश के कारण बाढ़ आई हुई है, जिसे देखते हुए बिजली बिभाग ने पटना की बिजली सप्लाई काट दी है. साथ ही कहा गया है कि हालात ठीक होते ही फिर से बिजली सप्लाई जोड़ दी जाएगी. तब तक असुविधा के लिए खेद है. बता दें कि बिहार में भारी बारिश की तबाही जारी है और फिलहाल राहत की भी उम्मीद नहीं दिख रही है. राजधानी पटना समेत कई हिस्सों में आज भी बारिश हो रही है. आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा कि बिहार में बारिश की वजह से अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है.