Mohan Yadav चुनाव में किए गए सभी वादों को करेंगे पूरा ? | BJP | Breaking News | LPG Cylinder
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 13 Dec 2023 06:02 PM (IST)
विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के नए सीएम के रूप में बुधवार को शपथ ली. साय राज्य के चौथे मुख्यमंत्री होंगे. इससे पहले इस पर अजीत जोगी, रमन सिंह और भूपेश बघेल इस पद पर रह चुके हैं. टर्म के हिसाब से देखें तो साय छठे विधानसभा में सीएम बने हैं.