चुनाव से पहले अखिलेश यादव को क्यों याद आए 'अंबेडकरवादी'? | UP Election 2022
ABP News Bureau | 04 Feb 2022 11:11 PM (IST)
पश्चिम यूपी में पिछले दो दिनों से प्रचार में जुटे अखिलेश की जुबान पर बार बार बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का नाम आ रहा है, जबकि यूपी में आंबेडकर के नाम की राजनीति का चेहरा मायावती है, और अखिलेश 2019 मायावती के साथ गठबंधन करके एक बुरी हार का सामना भी कर चुके हैं. तो सवाल उठता है कि अखिलेश आंबेडकर के नाम पर कौन सी राजनीति को परवान चढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं और वो क्या अपना कोई नया समीकऱण बना रहे हैं या फिर दुश्मन का समीकरण बिगाड़ने में लगे हैं.