छत्तीसगढ़ विधायक दल किसे चुनेगा अपना सीएम?। MP। Rajasthan। Chhattisgarh
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 Dec 2023 11:19 PM (IST)
राजस्थान की राजनीति में महारानी के नाम से मशहूर वसुंधरा राजे की सियासत पर इन दिनों ग्रहण लगा हुआ है. दो बार प्रदेश की सीएम रह चुकीं वसुंधरा राजे पिछले एक साल से पार्टी में हाशिए पर हैं. चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें साइडलाइन ही रखा गया.