WB Elections: कोलकाता की गलियों में Manoj Tiwari ने रिक्शाचालक को बिठाकर खींचा हाथ वाला रिक्शा
ज्ञानेंद्र तिवारी | 05 Apr 2021 07:42 PM (IST)
बंगाल चुनाव में प्रचार चरम पर है. बीजेपी के स्टार प्रचारक मनोज तिवारी ने कोलकाता की गलियों में गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे और उनकी पत्नी को बैठाकर हाथ रिक्शा चलाया. उन्होंने रिक्शा चलाने वाले को बिठाकर भी रिक्शा चलाया. एबीपी न्यूज़ से बातचीत हुई तो बोले-दीदी ने इनके लिए कुछ नहीं किया.आज भी ये चप्पल पहनकर रिक्शा चला रहे हैं. इनका हाल बेहाल है. इनकी समस्या सुनने आया था. फिर सोचा चलाकर देखूं और महसूस करूँ की इन्हें कितनी तकलीफ होती है.