WB Elections:शमशेरगंज से Congress उम्मीदवार रजाउल हक की कोरोना से मौत
ABP News Bureau | 15 Apr 2021 12:27 PM (IST)
बंगाल चुनाव में नेताओं पर भी कहर बन गया कोरोना.बंगाल में कांग्रेस उम्मीदवार की चुनाव से पहले कोरोना से मौत हो गई है.मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज से कांग्रेस उम्मीदबार रेजाउल हक़ का निधन हो गया है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ की वजह से कल जंगीपुर प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराई गया था. हालत बिगड़ने पर कल रात को उन्हें कोलकाता लाया गया था.
आज सुबह 5 बजे उनकी मौत हो गयी. 26 अप्रैल को उनके विधानसभा क्षेत्र शमशेरगंज में चुनाव है.