WB Election 2021: BJP उम्मीदवार संदीपन विश्वास ने बढ़ते कोरोना के लिए ममता सरकार को ठहराया जिम्मेदार
ABP News Bureau | 29 Apr 2021 10:21 AM (IST)
आज जिन पैंतीस सीटों पर चुनाव हो रहे हैं उनमें से एक है कोलकाता की श्यामपुकुर सीट जहां वीआईपी टक्कर हो रही है, यहां टीएमसी के उम्मीदवार मंत्री शशि पांजा हैं जिनके खिलाफ बीजेपी ने संदीपन विश्वास को मैदान में उतारा है. हमारे संवाददाता कुंतल चक्रवर्ती के साथ खुद बीजेपी उम्मीदवार संदीपन मौजूद हैं.