America से डिपोर्ट भारतीयों पर संसद में हंगामा, विपक्ष ने हथकड़ी पहनकर किया प्रदर्शन | ABP NEWS
अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों के मुद्दे पर संसद में हंगामा हुआ. विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में हथकड़ी पहनकर प्रदर्शन किया. उन्होंने 'हथकड़ियों में हिंदुस्तान नहीं रहेगा' का नारा लगाया. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव समेत कई नेता शामिल हुए. विदेश मंत्री एस जयशंकर दोपहर 2 बजे राज्यसभा में इस मुद्दे पर बयान देंगे. विपक्ष ने सरकार से जवाब और चर्चा की मांग की है.संसद में विपक्ष के सांसदों ने जोरदार प्रदर्शन किया है। अमेरिका से भारतीयों की जो वापसी हुई है, जो उनको डिपोर्ट किया गया है उसी मु्द्दे को लेकर विपक्ष के सांसद प्रदर्शन कर रहे हैं। संसद परिसर में हाथ में हथकड़ी लगाकर प्रदर्शन विपक्ष के सांसदों की तरफ से किया जा रहा है। तस्वीरें भी सामने है वो दिखाएंगे आपको किस तरीके से संसद भवन परिसर में विपक्षी सांसद की तरफ से हाथ में हथकड़ी बांधकर प्रदर्शन किया गया। ये देख रहे हैं आप तस्वीरें देख रहे हैं देखिए किस तरीके से विपक्षी सांसद है। प्रियंका गाँधी भी नजर आ रही हैं यहाँ पर अन्य विपक्षी सांसद इंडिया गठबंधन से जुड़े हुए सब नजर आ रहे हैं। अखिलेश यादव को आप देख रहे हैं यहाँ पर मल्लिकार्जुन खड़गे राहुल गाँधी यहाँ एक के बाद एक ये विपक्षी संसद एकजुटता भी दिखाते हुए और जीस तरीके से अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट किया गया है। उसको लेकर हथकड़ियों में हिंदुस्तान नहीं सहेंगे ये अपमान क्योंकि जो वापस आए हैं अमेरिका से भारतीय उन्होंने यह बयान दिया है कि उनके हाथ पैरों में भेड़िया थी। जब भारत उनको लाया गया तब उनकी भेड़िया खोली गई। इसी को मुद्दा बनाकर वो कौन सी परिस्थितियां थी जब भारत से छोड़कर जाना पड़ा इन लोगों को? हमारी समाजवादी पार्टी और विपक्ष की मांग है कि सरकार इस पर जवाब दे और चर्चा में शामिल होने का सबको मौका दिया जाए।