तेजस्वी ने कुर्ता उठाया...जनता को दर्द दिखाया !
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 May 2024 11:48 PM (IST)
जहां तेजस्वी यादव का चुनाव प्रचार सुर्खियों में है...वजह है अपने दर्द की कहानी...बयान करना। इसके सबूत दिखाना..। दरअसल बीते दिनों तेजस्वी को कमर में दर्द की शिकायत हुई थी...इलाज करवाया तो डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी...लेकिन तेजस्वी ना सिर्फ चुनावी रैलियों में पहुंच रहे हैं...बल्कि लोगों को अपना दर्द भी दिखा रहे हैं... उधर बीजेपी कह रही कि तीन चरणों के बाद विपक्ष की कमर टूट चुकी है...