T20 WC: क्रिकेट के मैदान में भारत और पाकिस्तान आमने सामने... | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 Jun 2024 12:10 PM (IST)
T20 WC: क्रिकेट के मैदान में भारत और पाकिस्तान आमने सामने... | ABP News टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. टूर्नामेंट की यह भिड़ंत न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगी. इस मैच में टीम इंडिया कॉन्फिडेंस के साथ उतरेगी, क्योंकि टीम ने पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ जीता था. दूसरी तरफ, पाकिस्तान ने पहला मैच अमेरिका के खिलाफ गंवाया था. ऐसे में हम आपको 5 कारण बताएंगे कि क्यों भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ज़्यादा मज़बूत होगी. भारतीय टीम का बैटिंग लाइन अप पाकिस्तान के मुकाबले काफी बेहतर है. भारत के पास कई क्वालिटी बल्लेबाज़ मौजूद हैं. पाकिस्तान टीम को तेज़ गेंदबाज़ों की फैक्ट्री कहा जाता है. लेकिन, अमेरिका के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी पेसर बिल्कुल आउट ऑफ फॉर्म दिखाई दिए थे.