Akhilesh Yadav के करहल में रिकॉर्ड बनेगा या टूटेगा? | UP Election 2022 | Analysis
ABP News Bureau | 17 Feb 2022 08:41 PM (IST)
तीसरे चरण के चुनाव का प्रचार चरम पर है. कल शाम को तीसरे चरण के चुनाव का प्रचार थम जाएगा और इस फेज में सबसे हॉट सीट है करहल की सीट, जहां से अखिलेश यादव उम्मीदवार हैं. अखिलेश यादव को घेरने के लिए बीजेपी ने बड़ा चक्रव्यूह तैयार किया है और इसी चक्रव्यूह में फंसे अखिलेश को निकालने के लिए आज पिता मुलायम भी करहल में प्रचार के लिए पहुंचे.. तीसरे चरण का चुनाव कैसे बन गया है सबसे बड़ा चुनाव देखिये?