संभल से SP उम्मीदवार इकबाल महमूद बोले-'विकास नहीं हुआ होता तो मैं 6 बार से नहीं जीतता' । UP Polls
ABP News Bureau | 14 Feb 2022 01:55 PM (IST)
संभल से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार इकबाल महमूद ने कहा जिन मुद्दों को लेकर वह जनता कि बीच है वह संभल का विकास है, संभल में अभी बहुत काम बाकी है. संभल की जनता महसूस करती है कि यहां पर अच्छे कॉलेज हो तो उसके लिए हमारा पूरा प्रयास रहेगा और सेहत के हिसाब से अच्छी दवाई अच्छा इलाज. हमारे विरोधी इस बात को कहते हैं कि विकास नहीं हुआ, बस अड्डा यहां नहीं हुआ वह सब काम हम करेंगे, हमारी सरकार आएगी. टक्कर में कोई नहीं खड़ा है, सब हार मान चुके हैं बस चाहते हैं कि ज़मानत बच जाए .