Sandeep Chaudhary: Shivraj Singh Chouhan का साइड लाइन किया जा रहे है ? वरिष्ठ पत्रकार का बड़ा दावा!
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 08 Jun 2024 10:48 PM (IST)
नरेंद्र मोदी कल यानि 9 जून को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में लगातार तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं. उनके साथ कई सेंट्रल मिनिस्टर भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे... इसके पहले जेडीयू नेता नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को हुई बैठक में एनडीए संसदीय दल और लोकसभा के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम पर मुहर लगा दी थी. हालांकि, लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद जब देश की जनता ने किसी एक पार्टी को स्पष्ट जनादेश नहीं दिया तो विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक की ओर से भी केंद्र में सरकार बनाने के भरपूर प्रयास किए गए थे.