Shivraj Singh Chouhan EXCLUSIVE: बीजेपी को बहुमत नहीं मिलने पर जानिए क्या बोले शिवराज सिंह चौहान? |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 06 Jun 2024 04:33 PM (IST)
ABP News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा के जीत हासिल करने वाले शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया कि चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन कैसा रहा. शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मध्य प्रदेश में बीजेपी के अभूतपूर्व जीत मिली है. साल 2014 के चुनाव में 27, फिर लोकसभा चुनाव 2019 में 28 सीटें पाई थीं. इस बार संकल्प था कि सभी 29 सीटों पर कमल खिलाएंगे और इसके लिए पहले दिन से ही नेतृत्व से लेकर संगठन के कार्यकर्ता इस काम में जुट गए थे. शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मध्य प्रदेश के मन में पीएम मोदी हैं. एमपी की जनता के मन में मोदी के लिए श्रद्धा और विश्वास था. विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए जनता उनके साथ खड़ी है."