PM Modi को फिर कहा गया 'मौत का सौदागर', जानिए किसने कही ये बात | Gujarat Election 2nd Phase Voting
ABP News Bureau | 05 Dec 2022 08:19 AM (IST)
गुजरात चुनाव में फिर मौत का सौदागर की एंट्री हुई है. इस बार पीएम मोदी के लिए इन शब्दों का इस्तेमाल किया है शंकर सिंह वाघेला ने. शंकर सिंह ने वाघेला ने कहा है कि सोनिया गांधी ही नहीं मैं भी कहता हूं मोदी मौत का सौदागर हैं. वाघेला ने कहा है कि इस बार बीजेपी हारेगी.