Satish Chandra Mishra Interview: UP Election में कहां हैं Mayawati और BSP? कौन है उनका उत्तराधिकारी?
ABP News Bureau | 01 Jan 2022 10:31 PM (IST)
#UPElection में हर कोई सवाल पूछ रहा है कि इस बार #Mayawati कहां हैं.. उनकी पार्टी BSP कहां है? क्यों BSP आक्रामक ढंग से चुनावी मैदान में नहीं उतर रही. इन्हीं सब और इनके अलावा कई दूसरे सवालों के जवाब देने के लिए एबीपी न्यूज के खास शो घोषणापत्र में आज के मेहमान हैं- 'बहुजन समाज पार्टी' के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा.