Sanjana Jatav Exclusive: पहली बार सांसद बनने के बाद जानिए क्या बोलीं Sanjana Jatav? | ABP News |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 08 Jun 2024 11:20 AM (IST)
ABP News: राजस्थान की हॉट सीट जीतकर संजना जाटव ने कीर्तिमान बना लिया है. 26 साल की संजना जाटव लोकसभा में सबसे कम उम्र की सांसद होंगी. उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर में बीजेपी को शिकस्त दी. राजस्थान की राजधानी से क़रीब 160 किलोमीटर दूर अलवर ज़िले में समूची गांव है. दलित बहुल इस गांव में पक्के बने घरों में सबसे बड़ा एक दो मंज़िला घर है. जिसके बाहर बच्चे खेल रहे हैं, घर के बाहर एक पेड़ के नीचे कुछ महिलाएं पारंपरिक कपड़ों में घूंघट डाले हुए बैठी हैं. घर में गांव और परिवार के ही कुछ पुरुष हैं जो चर्चाएं कर रहे हैं.एबीपी न्यूज से खास बातचीत में संजना जाटव ने जनता का आभार जताया...साथ ही उन्होंने अपना अनुभव भी साझा किया.