Sandeep Chaudhary: अभय दुबे ने बताया क्यों चुनाव में हो रहा हिंदू-मुसलमान | Loksabha Election 2024
चुनाव का पहला दौर ख़त्म हो गया है और 2 दिनों के बाद दूसरे दौर के लिए भी प्रचार थम जाएगा...लेकिन दूसरे दौर के प्रचार में पीएम मोदी के एक बयान को लेकर हंगामा मचा हुआ है...यहां तक कि कांग्रेस ने पीएम के बयान की शिकायत चुनाव आयोग से भी की है...पीएम ने कल राजस्थान के बांसवाड़ा में चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए उसके घोषणापत्र पर फिर से सवाल उठाए...पीएम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार थी तो कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है और ये संपत्ति इकट्ठी करके उनको बांटेंगे जिनके ज्यादा बच्चे हैं, घुसपैठियों को बांटेंगे...पीएम ने ये भी कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र कह रहा है कि वो माताओं-बहनों के सोने का हिसाब करेगा और ये अर्बन नक्सल की सोच आपका मंगलसूत्र भी बचने नहीं देंगे...पीएम ने अपने इन आरोपों को आज फिर दोहराया है...अलीगढ़ में भी पीएम ने यही आरोप लगाए हैं..