Ramdas Athawale का बड़ा बयान, 'अगर मुझे मंत्री पद नहीं दिया जाता है तो...' | Modi Sarkar 3.0
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क | 08 Jun 2024 12:08 PM (IST)
Maharashtra News: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के नेता और राज्यसभा सांसद रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने शुक्रवार को एनडीए की संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लिया. अठावले ने इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ''मैंने पीएम मोदी से कहा कि आप में है दम, इसलिए साथ हैं हम. इसलिए हमें विश्वास है कि मोदी हमारे करीबी हैं. हमने पूरे देश में लोकसभा चुनाव में काम किा है. एनडीए के घटक दल बड़ गए हैं. इसका कोई असर नहीं होगा.'' नई सरकार में मंत्री बनाने के सवाल पर रामदास अठावले ने कहा, '' दलित और आदिवासियों का मैं नेतृत्व करता हूं तो मुझपर कोई अन्याय नहीं होगा. अगर मुझे मंत्री पद नहीं दिया जाता है तो भी हम एनडीए का साथ काम करेंगे. हम मोदी के साथ रहेंगे.'' रामदास अठावले पिछली सरकार में सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण राज्य मंत्री रहे हैं.