Public Interest: पटना यूनिवर्सिटी में क्यों हुई बमबाजी और फायरिंग? | Patna University Firing
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 06 Dec 2023 10:21 PM (IST)
पटना विश्वविद्यालय चर्चा में है.....दो दिन पहले हॉस्टल में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए...दोनों ओर से बम फेंके गए....फायरिंग की गई...मारपीट में कई छात्रों को चोट आई...हिंसा क्यों और कैसे हुई..पूरी कहानी चौंकाने वाली है...